बॉम्बे स्टॉक
एक्सचेंज पर बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के 50,000 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों
की संपत्ति भी नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। आज बाजार में तेजी के बाद बीएसई
का मार्केट कैप पिछले सत्र के बाद 1.32 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा चढ़ा है, जिसके बाद यह 199.02 लाख करोड़ रुपये
पर पहुंच गया है। बुधवार को कारोबारी सत्र पूरा होने के बाद यह 197.70 लाख करोड़ रुपये पर था। गुरुवार को शुरुआती
कारोबार में 30 शेयरों वाला
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 300 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ 50,140 के आसपास ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी आज 14,700 के पार पहुंचने में कामयाब रहा है। इसके पहले
सत्र में सेंसेक्स 394 अंकों की बढ़त के
साथ 49,792 के स्तर पर बंद हुआ था।
जबकि, निफ्टी 124 अंकों की छलांग के साथ 14,644 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।