देखा यह जाता है कि घर में वित्तीय निर्णय लेने का अधिकाशं अधिकार पुरूष के पास ही होता है। महिलाएं के द्वारा इन निणर्य में कम ही हस्तक्षेप देखने को मिलता है। हालांकि, अब समय में परिवर्तन हो चुका है इसलिए वह भी अपने निर्णय पूर्ण स्वतंत्रता पूर्वक ले रही हैं। ऐसे में वित्तीय निर्णय और भविष्य की योजनाओं की प्लानिंग में भी पत्नियों को इस ओर सजगता के साथ कदम उठाने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि यूबीएस ग्लोबल की एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार , पुरूष भविष्य की योजना बनाने को लेकर लापरवाह होते हैं, वही महिलाएं इस विषय में अधिक सजग होती हैं। ऐसी स्थिति में उनके भरोसे वित्तीय योजनाओं को छोड़ना सही नहीं हो सकता है। लेकिन अभी भी एक महिलाओं का एक बड़ा तबका है, जो कि वित्तीय विषयों में अपने पति की सलाह को ही अधिक वरियता देती हैं।
महिलाओं की राय
एक सर्वेक्षण में 1800 से अधिक विवाहित पुरुषों और महिलाओं पर किया गया । इनमें से करीब आधी महिलाओं ने प्रमुख वित्तीय निर्णयों एवं भविष्य के निवेश से संबंधित कार्यों में अपने पति का साथ देने की बात स्वीकार की है। सर्वे में शामिल महिलाओं के लिए इसका कारण था कि उन्हें किसी भी प्रकार के वित्तीय निर्णयों के बारे में पता ही नहीं कि कहां से प्रारंभ किया जाए। कुछ महिलाओें का कहना था कि वे किसी भी प्रकार की बहस में पड़ना नहीं चाहती हैं। इस सर्वे में 60 फीसदी महिलाओं का कहना था कि वित्तीय निर्णय में अपने जीवनसाथी पर विश्वास करना ही सही होता है। इस सर्वे में सामने आया कि पति भविष्य की योजना बनाने को लेकर थोड़ा लापरवाह होते हैं। इसलिए ऐसे में पत्नियों को ऐसे नर्णिय में भागीदारी निभाने के लिए आगे आना की आवश्यकता है।
निवेश प्रारंभ करें
महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रह सकती हैं। साथ ही उनके बुढ़ापे में अकेले रहने की संभावना अधिक होती है। ऐसी स्थिति में वित्तीय मजबूती आवश्यकत होती है। इस लिए इस बारे में आज से ही सोचना प्रारंभ कर दे। आपको वास्तव में अपने निवेश, जीवन बीमा जैसे कारकों पर ध्यान देना चाहिए। ताकि निवेश में आपके निर्णय की पहचान हो सके।
सक्रिय भागीदार बनें
कोविड-19 के प्रभाव सें पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अपनी नौकरी अधिक गंवानी पड़ी है। ऐसी स्थिति में पति के लिए गए वित्तीय फैसलों में यदि आप अपने आप को बाहर पाते हैं, तो फिर ऐसे निर्णयों में एक सक्रिय भागीदार की तरह शामिल हों। क्योंकि ऐसे निर्णय आपके वित्तीय जीवन को एक साथ प्रभावित करते हैं।